पूर्णिया, जनवरी 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। साइकिल चैंपियनों ने हाल ही में पटना में आयोजित साइकिल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें पांच स्वर्ण, दो रजत एवं तीन कांस्य पदक हासिल किए। इस उपलब्धि के लिए पूर्णिया जिला साइकिल संघ (पीडीसीए) और प्रो-स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय व राज्य-स्तरीय साइकिल चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ी अंशुमान, लाडली, रानी, खुशबू, शालिनी,आर्यन,विकास, यश एवं प्रणव को सम्मानित किया गया। पीडीसीए अध्यक्ष नवीन सिंह, सचिव विजय शंकर, प्रो-स्पोर्ट्स आयोजक शशांक शेखर सिंह, डॉ अलोक, डॉ अंगद, एस के सरोज, ऋषि प्रताप, कृष्ण कुमार, पंकज श्रीवास्तव, राजू झा, राणा प्रताप सिंह आलोक लोहिया, धीरज पराशर, अनिल लोहिया,उज्जवल गुप्ता, तौफीक आलम, मनोहर कुम...