पूर्णिया, फरवरी 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरटीपीएस केन्द्र के माध्यम से प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन निष्पादन किया जा रहा है। इसका निष्पादन सर्विस प्लस पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा गया है। अब किसी भी आवेदक को लोक सेवा केन्द्र जाने की जरूरत नहीं हुई है। वे ऑनलाइन माध्यम से ई-सेवायें प्राप्त कर सकते हैं। पूर्णिया में पंचायत स्तर पर आरटीपीएस काउंटर खोले गए हैं। जहां से स्थानीय लोग इसका सुविधा प्राप्त कर सकते है। यह सेवाएं पोर्टल के माध्यम से सत्यापित किए गए प्रमाणपत्र (आवासीय / जाति / आय / नॉन-क्रीमी लेयर (राज्य) / नॉन-क्रीमी लेयर (केन्द्र) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग),गृह विभाग के अधीन चरित्र प्रमाण पत्र एवं निबंधन कार्यालय, खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओ...