पूर्णिया, अप्रैल 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने खेल विभाग की प्रगति तथा वर्ष 2025-26 के खेल कैलेंडर तैयार करने को लेकर समीक्षा बैठक की। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में निर्माण हो रहे विभिन्न खेल अवसंरचनाओं तथा खेल क्लब के गठन की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी द्वारा बताया गया कि खेल संरचनाओं के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है तथा खेल क्लब के गठन के लिए सभी पंचायतों से आवेदन प्राप्त हुए हैं अब विभाग के स्तर से प्रक्रिया पूर्ण किया जाना है। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न खेल विधाओं तथा खिलाड़ियों के प्रगति की समीक्षा की गई। इसी क्रम में जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा जिला पदाधिकारी को बताया गया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में बिहार वॉलीबॉल की...