कटिहार, नवम्बर 26 -- कटिहार, एक संवाददाता केएमसीएच में इलाज के क्रम में 60 वर्षीय रानीपतरा निवासी गोपी सिंह की मौत हो गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि गोपी सिंह के परिजन ने बताया कि वह पूर्णिया जिले के श्रीनगर चौक के समीप सड़क हादसा में जख्मी हो गया था। जख्मी हालत में पूर्णिया में पहले इलाज कराया गया। इसके बाद उसे रेफर करने के बाद केएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के क्रम में मंगलवार को इलाज के क्रम में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है कि वह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते हैं। इसलिए मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...