पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- दशहरा के उत्साह में मौसम खलल डाल सकता है। मौसम विभाग ने पूर्णिया के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 1-4 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। 2 अक्टूबर को भारी बारिश के आसार हैं, जो दुर्गा पूजा के आयोजनों को प्रभावित कर सकती है। एक से लगातार पांच अक्टूबर तक वर्षा के आसार बन रहे हैं। पूर्वानुमान के अनुसार पहली अक्टूबर से लेकर 2 अक्टूबर तक पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल के अनेक स्थानों पर वर्षा होगी तो 3 अक्टूबर से लेकर 4 अक्टूबर तक अधिकांश स्थानों पर वर्षा के आसार बने हुए हैं। इसके बाद 5 अक्टूबर को वर्षा के गति थोड़ी कम होगी लेकिन अनेक स्थानों पर वर्षा के आसार बताए जा रहे हैं। इधर, मंगलवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया ...