पूर्णिया, सितम्बर 15 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया के 'रनवे से एनडीए सीमांचल में चुनावी उड़ान भरने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया में तीन घंटे बिहार की सियासत के लिए अहम साबित होने वाले हैं। प्रधानमंत्री सीमांचल समेत बिहार को करीब 36000 करोड़ की सौगात देने वाले हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सीमांचल में उत्साह का बयार है। सीमांचल के चार जिलों के 24 विधानसभा सीटों को समेटने के लिए एनडीए ने भी सारा जोर लगा दिया है। प्रधानमंत्री की पूर्णिया में जनसभा के कुछ दिनों के बाद बिहार विधानसभा चुनाव का भी बिगुल बज उठेगा। पिछले लोकसभा चुनाव में रंगभूमि मैदान से प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का वादा किया था जो कि अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूरा हो रहा है। पूर्णिया एयरपोर्ट से बहरहाल अहमदाबाद और कोलकाता के बीच ही हवाई सेवा की ...