पूर्णिया, जुलाई 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा आयोजित भारत मक्का शिखर सम्मेलन का 11 वां संस्करण भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर) के सहयोग से आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में ग्राम भुरकुंडा प्रखंड भवानीपुर जिला पूर्णिया के किसान अखिलेश सिंह को बेहतर रवि मक्का उत्पादन के लिए कृषि मंत्री ने सम्मानित किया। अखिलेश सिंह ने कहा कि इस मंच तक पहुंचना सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि हमारे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के हर एक रवि मक्का किसान के लिए सम्मान वाली बात है। उन्होंने बताया कि पूर्णिया जिला में कोर्टेवा पायनियर पी-3355 मक्का से रवि मक्का उत्पादन में नई क्रांति आई है। उन्होंने म...