पूर्णिया, नवम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के चार खिलाड़ियों ने एक बार फिर खेल के क्षेत्र में पूर्णिया का नाम रोशन किया है। झीलटोला निवासी मनीष उरांव, आशीष सोरेन तथा जनता चौक निवासी रूपा तिर्की और करीना तिर्की का चयन आगामी बिहार ड्रैगन बोट टीम में किया गया है। खिलाड़ियों के चयन की सूचना मिलते ही जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। रग्बी फुटबॉल एवं ड्रैगन बोट संघ के सचिव शुभम आनंद ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पूर्णिया जिले के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि चारों खिलाड़ी पिछले 15 दिनों से मोतिहारी जिले के मोती झील में आयोजित नेशनल ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रहे थे। यहां 40 से अधिक खिलाड़ी शामिल थे। इस कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों का बिहार टीम में चयन हो पाया। शुभ...