कटिहार, नवम्बर 19 -- कटिहार,एक संवाददाता रोशना थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 92.805 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने बंगाल से शराब की खेप लेकर आ रहे एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि 18 नवंबर को रोशना थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि महानंदा चेक पोस्ट के पास एक कार से भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ वाहन जाँच अभियान चलाया। जांच के दौरान महानंदा चेक पोस्ट पर एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में कार के भीतर से कुल 92.805 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से तस्करी के आरोपी पूर्णिया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मंझेली रानीपतरा निवासी मो. नजमुल को गिरफ्तार कर लिय...