पूर्णिया, फरवरी 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोसी डेयरी पूर्णिया सीमांचल के चार जिला पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। इस पहल के तहत, महिलाओं को डेयरी उद्योग से जोड़ा जा रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं। पूर्णिया प्रमंडल ने दूध संग्रहण के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल कर ली है। पिछले कुछ वर्षों में यहां के डेयरी उद्योग ने उल्लेखनीय प्रगति की है। पिछले वर्ष की अपेक्षा वित्तीय वर्ष 2024-25 में दूध संग्रहण के क्षेत्र में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह वृद्धि किसानों और दुग्ध उत्पादकों की मेहनत के साथ-साथ डेयरी उद्योग द्वारा किए गए सुधारों का परिणाम है। वहीं दूध की विपणन में 20 प्रतिश...