पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया, रणजीत। पूर्णिया के बेटे सीमांचल में को जिलों में अहम पदों पर है। एक किशनगंज में डीए तो दूसरे कटिहार में एसपी बने हैं। आसपास के जिलों में पूर्णिया के दोनों लाल की पदस्थापना से पूर्णिया आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इन दोनों की पदस्थापना की खास समानता यह है कि दोनों ही बंगाल बोर्डर से लगते जिलों के आला अधिकारी बनाए गए हैं। बता दें कि किशनगंज के डीएम विशाल राज जिले के कसबा नगर परिषद अन्तर्गत मदारघाट के मूल निवासी हैं। 2017 बैच के आईएएस विशाल की प्रारंभिक शिक्षा- दीक्षा कसबा एवं पूर्णिया में हुई। इस साल पूर्णिया के रामबाग स्थित एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव पर पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे किशनगंज डीएम ने तब अपने गुरूजनों के प्रति आभार प्रकट किया था एवं अपने जूनियरों को सफलता के मूलमंत्र दिए थे। पूर्णिया के इ...