हिन्दुस्तान संवाददाता, फरवरी 24 -- बिहार के पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर सोमवार को सड़क पर आंदोलन होगा। कांग्रेस नेता और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया-कटिहार बंद का ऐलान किया है। दावा किया गया है कि इस बंद के दौरान किसी भी ट्रेन को इस रास्ते से दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा। पूर्णिया-कटिहार बंद की पूर्व संध्या पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थकों ने एक मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि दिवाकर चौधरी एवं संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि कोशी और सीमांचल में मक्का तथा मखाना का उत्पादन प्रचूर मात्रा में होता है, परंतु उचित मार्केटिंग और खरीददारी की व्यवस्था की कमी के कारण किसानों को उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। कोशी- सीमांचल की हकमारी...