जमुई, अप्रैल 29 -- पूर्णिया और भागलपुर के डीएम ने बिहार जेन नेस्ट और टास्क मैनेजर एप लाइव क्लासेस की दी प्रस्तुती पूर्णिया और भागलपुर के डीएम ने बिहार जेन नेस्ट और टास्क मैनेजर एप लाइव क्लासेस की दी प्रस्तुति। डीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़कर किया क्षमतावर्धन। फोटो: 14 डीएम का सिंगल जमुई। कार्यालय संवाददाता पूर्णिया और भागलपुर के डीएम ने बिहार जेन नेस्ट और टास्क मैनेजर एप लाइव क्लासेस की प्रस्तुति दी। जिला कालेक्टर अभिलाषा शर्मा समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाइव प्रस्तुति से जुड़ी और अपना क्षमतावर्धन किया। बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान ने बैठक का आयोजन किया , जिसमें नामित पदस्थों ने हिस्सा लिया। पूर्णिया के जिलाधिकारी और भागलपुर के डीएम ने बिहार जेन नेस्ट और टास्क मैनेजर एप लाइव क्लासेस ...