पटना, नवम्बर 13 -- बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के अधिकारियों ने पूर्णिया और कटिहार में स्ट्रॉन्ग रूम (वज्रगृह) का निरीक्षण किया। इन जिलों में दूसरे चरण में मतदान हुआ था। इसके एक दिन पहले अधिकारियों की टीम ने जमुई का दौरा कर वहां के वज्रगृह का निरीक्षण किया था। जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय, प्रशांत कुमार सीएच, माधव कुमार सिंह और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रत्नांबर निलय सुबह में हेलीकॉप्टर से पूर्णिया पहुंचे। वहां उन्होंने पूर्णिया हाई स्कूल परिसर और पूर्णिया कॉलेज परिसर में बने वज्रगृह को देखा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों से सुरक्षा को लेकर फीडबैक लिया। इसके बाद अधिकारियों की टीम कटिहार पहुंची और बाजार समिति परिसर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व...