पूर्णिया, नवम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग के तहत शनिवार को खेले गए मुकाबले में एसीए लायंस ने आरसीसीसी को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच के दौरान लायंस के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही विरोधी टीम पर दबदबा बनाए रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीसीसी की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 110 रन पर सिमट गई। टीम के प्रमुख स्कोरर में कुंदन शर्मा 19 रन, सरोज मुर्मू ने 18 रन, मनीष कुमार 16 नाबाद रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में एसीए लायंस का जलवा रहा। एसीए लायंस के गेंदबाज दारेन शहादत रज़ा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। वहीं डीकेसी ने 3 विकेट, नसीम, शहाबुद्दीन, अकरम और एमएल राहुल ने 1-1 विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में एसीए लायंस की टीम ने ल...