नई दिल्ली, मार्च 3 -- Bihar Budget 2025: बिहार का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया से आगामी तीन महीने में विमान सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए तेज गति से काम चल रहा है। तीन महीने सभी कार्यों को पूर्ण करते हुए हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। इसके अलावे रक्सौल में ग्रीन एयरपोर्ट के साथ सात शहरों से जल्द ही हवाई अड्डा स्थापित किया जाएगा। इन शहरों से विमान सेवा शुरू करने को लेकर डबल इंजन की सरकार कृतसंकल्पित है। इसमें केंद्र सरकार का भी सहयोग मिल रहा है। बजट में किसानों और महिलाओं किसानों पर विशेष तौर पर फोकस किया गया है। बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से हवाई अड्डों के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। अगले तीन महीने में वहा...