पूर्णिया, अगस्त 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेषकर बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग और पथ निर्माण विभाग की धीमी और लापरवाह कार्यशैली पर गहरी नाराज़गी जाहिर की। सांसद ने बताया कि भारतीय विमानपतन निदेशालय के अधिकारी हाल ही में पूर्णिया एयरपोर्ट का जायजा लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने उनका आभार जताया कि एयरपोर्ट का उनका हिस्सा पूरी ईमानदारी और तन्मयता से पूरा किया गया है। लेकिन साथ ही उनसे आग्रह किया कि बिहार सरकार के विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच की जाए, क्योंकि निर्माण की गुणवत्ता से समझौता किया गया है। सांसद ने अधिकारियों के समक्ष उन लोगों के मुआवजे का मुद्दा भी उठाया जिनकी जमीन एयरपोर्ट के लिए अधिगृहित की ...