पटना, सितम्बर 15 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्णिया यात्रा सीमांचल क्षेत्र के सर्वागींण विकास के लिए ऐतिहासिक रही है। पूर्णिया एयरपोर्ट के प्रारंभ होने से सीमांचल के विकास की एक नई उड़ान शुरू होगी। यह क्षेत्र अब देश और विदेश से सीधा जुड़ सकेगा। उपमुख्यमंत्री ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के प्रारंभ होने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी अधिक उपलब्ध होंगे। साथ ही पर्यटन, व्यापार एवं कृषि आधारित उद्योगों को एक नई ऊर्जा मिलेगी। प्रधानमंत्री की इस यात्रा से बिहार के सर्वागींण विकास का रोडमैप और सशक्त होगा। पांच वर्षों में बिहार एक विकसित राज्य बन सकेगा। कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब 2025 के विधानसभा चुनाव के परिणाम को भी स्पष्ट रूप से दर्शाता है। ...