पूर्णिया, अक्टूबर 16 -- पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया एयरपोर्ट से अब तलक एटीआर एयरक्राफ्ट ही उड़ रही है। मगर अब यहां से एयर बस उड़ान भरने वाली है। अब एटीआर के 76 सीटर के साथ 186 सीटर एयर बस से पूर्णिया समेत सीमांचल और कोसी के लोग बड़े शहरों दिल्ली और हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। इसके साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट से इंडिगो की नियमित सेवा 26 अक्टूबर से शुरू हो जायेगी। 15 अक्टूबर से स्टार एयर की कोलकाता और अहमदाबाद के लिए नियमित सेवा शुरू कर दी गयी है। 26 से इंडिगो की सेवा भी दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता के लिए नियमित हो जायेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में कहा कि 26 अक्टूबर से पूर्णिया एयरपोर्ट से रोज पांच फ्लाईट रवाना होगी और पांच फ्लाईट पहुंचेगी। दिल्ली और हैदराबाद के लिए एयरबस उड़ान भर...