पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया एयरपोर्ट से अब सातों दिन विमान का परिचालन होगा। पूर्णिया से कोलकाता एवं हैदराबाद के लिए सप्ताह में पांच दिन ही हवाई सेवा थी। अब सातों दिन लोगों को सेवा मिलेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने बताया कि फिलहाल यहां से सोमवार से शुक्रवार ही यात्री उड़ान भर रहे थे। मगर बहुत जल्दी शनिवार एवं रविवार भी हवाई सेवा शुरू हो जायेगी। इसकी अनुमति हमें मिल चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...