पूर्णिया, अगस्त 1 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों को 10 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा। एयरपोर्ट पर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य एजेंडा पूर्णिया एयरपोर्ट परियोजना की वर्तमान स्थिति, भूमि अधिग्रहण की प्रगति, विद्युत आपूर्ति से संबंधित कार्य और सड़क निर्माण की अद्यतन जानकारी पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में भू अर्जन तथा मुआवजा राशि के भुगतान की समीक्षा की गया। इस दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि...