वरीय संवाददाता, जून 17 -- बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की कवायद तेज है। पूर्णिया हवाई अड्डा पर सिविल एनक्लेव अब आकार लेने लगा है। इसका निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। सदर एसडीओ ने एयरपोर्ट की ओर जाने वाली सभी सड़कों की मरम्मत का काम बरसात से पहले पूरा करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया। साथ ही सिविल एनक्लेव के निर्माण में तेजी लाने को कहा गया है। सिविल एन्क्लेव का काम पूरा होने के बाद पूर्णिया से विमान सेवा शुरू हो सकती है। बता दें कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस साल बजट भाषण के दौरान ऐलान किया था कि 15 अगस्त 2025 तक पूर्णिया एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ने लगेंगी। डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर सदर एसडीओ ने सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माणाधीन सिविल एनक्लेव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ ...