पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल बिल्डिंग बनने के बाद रोजाना 24 हजार यात्रियों का आवागमन संभव होगा। पटना के बाद पूर्णिया में राज्य का दूसरा बेहतरीन टर्मिनल बिल्डिंग बनने वाला है। निर्माण के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट पर यात्रियों की क्षमता 10 गुणा बढ़ जाएगी। 30000 वर्ग मीटर के नए टर्मिनल भवन का निर्माण वर्तमान टर्मिनल के पास किया जायेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा डिजाइन में तब्दीली के कारण जनवरी तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इस नए टर्मिनल में पांच एयरोब्रिज समेत सभी अत्‍याधुनिक सुविधाएं होंगी, जो देश भर के प्रमुख हवाई अड्डों के मानकों के अनुरूप होगी। अभी अंतरिम टर्मिनल भवन में प्रति घंटे 300 यात्रियों की क्षमता है जो 10 गुणा बढ़कर 3000 हो जायेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट पर...