पूर्णिया, जुलाई 6 -- पूर्णिया। पूर्णिया एयरपोर्ट पर कैट-2 लाइट लगेगी। इस लाइट के लगने के बाद खराब मौसम में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग होगी। पूर्णिया एयरपोर्ट के 2800 मीटर रनवे पर कैट-2 लाइट लगाई जाएगी। कैट-2 लाइट (CAT-II लाइटिंग सिस्टम) विमानों को खराब मौसम, जैसे कि घने बादल या भारी बारिश में भी सुरक्षित लैंडिंग करने में मदद करती है। यह सिस्टम रनवे पर लगे रडार सेंसर्स और हवाई जहाज के बीच संपर्क स्थापित करता है, जिससे पायलट को रनवे की सटीक स्थिति का पता चल पाता है। दरअसल, हिमालय से सटे होने के कारण सीमांचल का मौसम रंग बदलते रहता है। कभी तेज बारिश तो कभी धुंध की चादर। घना कोहरा और खराब मौसम के चलते उड़ानें प्रभावित नहीं हों इसको ध्यान में रखते हुए यहां कैट-टू लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है। घने कोहरे और धुंध के बीच भी उड़ानें बिना किसी...