भागलपुर, अगस्त 16 -- पूर्णिया । वरीय संवाददाता पूर्णिया में इंदिरा गांधी स्टेडियम में झंडोत्तोलन के बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि पूर्णिया वासियों द्वारा एयरपोर्ट की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि एयरपोर्ट निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री द्वारा यथाशीघ्र इसका उदघाटन किया जायेगा। इसके साथ ही देश के महत्वपूर्ण शहरों के लिए विमान सेवा प्रारंभ हो जायेगी। इसके अलावा पूर्णिया से पटना के लिए वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन की विशेष मांग की जा रही है, जिसके लिए टेक्निकल असेसमेंट चल रहा है। पूर्णिया-पटना ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के सेंक्शन होने के बाद भूमि अर्जन की कार्रवाई तीव्र गति से की जा रही है। उक्त एक्सप्रेस-वे के निर्मा...