वरीय संवाददाता, अगस्त 31 -- दुनिया के एविएशन मैप पर पूर्णिया की पहचान अंकित हो चुकी है। पूर्णिया हवाईअड्डा का आईएटीए (इंटरनेशनल एयरपोर्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) कोड पीएक्सएन है, जिसका उपयोग हवाई जहाज के टिकटों की बुकिंग और अन्य पहचान के उद्देश्यों के लिए किया जायेगा। इधर शुक्रवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में खिंचाई के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सक्रिया भी बढ़ गयी है। बैठक खत्म होने के बाद रात में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने पूर्णिया एयरपोर्ट का एक्स हैंडल भी बना दिया है। एक्स हैंडल से कुछ ही घंटों में सैकड़ों लोग जुड़ चुके हैं। लोगों में उत्सुकता यह जानने की है कि टिकट की बुकिंग कब से शुरू होगी। अधिकारियों के मुताबिक पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ दिल्ली और कोलकाता...