पूर्णिया, अगस्त 21 -- पूर्णिया। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर राजनीतिक दलों मे श्रेय लेने की होड़ तेज हो गई है। कुछ विशेष दलों के प्रतिनिधि इसे अपनी उपलब्धि बताकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि यह सपना पूर्णियावासियों के एक दशक लंबे गैर-राजनीतिक संघर्ष का परिणाम है। उक्त बातें भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक सह प्रसिद्ध सर्जन डॉ. संजीव कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि पूर्णिया सिविल सोसाइटी और एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया जैसे संगठनों के बैनर तले यह लड़ाई लड़ी गई। धरना, प्रदर्शन, कैंडल मार्च से लेकर प्रमंडल स्तर पर जागरूकता बैठक भी किया गया। इसके माध्यम से आम नागरिकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।आम लोगों के निरंतर प्रयास का परिणाम है कि पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना अब साकार होने जा रहा है। जल्द ही ...