पूर्णिया, जनवरी 30 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट को केंद्र में रखकर पूर्णिया शहर में रोड कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के क्रम में विशनपुर-धमदाहा से पूर्णिया हवाई अड्डा गौआसी तक राज्य उच्च पथ-65 का निरीक्षण कर फोर लेनिंग एवं चौड़ीकरण करने की अनुमति प्रदान की है। विशनपुर-धमदाहा बाजार-मीरगंज-परोरा-बनभाग होते हुए गौआसी को जाने वाली 37 किमी लंबी सड़क की प्रस्तावित लागत 150 करोड़ रुपये है। इस मार्ग को आधुनिक तकनीक, हर मानक और जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर विकसित किया जाएगा। इसके निर्माण से धमदाहा वासियों की राह आसान होगा। साथ ही धमदाहा-मीरगंज होकर पूर्णिया एयरपोर्ट तक का आवागमन सुलभ होगा। इस रोड का लाभ नवगछिया, कटिहार, अररिया, मधेपुरा और सहरसा जाने वाले लोगों को भी मिलेगा। मुख्यमंत्...