पूर्णिया, जुलाई 26 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट के अगस्त के मध्य में प्रधानमंत्री के हाथों उदघाटन की संभावना को देखते हुए यहां चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा रही है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के सभी निर्माण कार्यों को अचूक रूप से अगस्त के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया है। जिला पदाधिकारी ने शुक्रवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माणाधीन अंतरिम टर्मिनल भवन के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा एएआई के अधिकारियों एवं संवेदक तथा संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित गति से निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के चहारदीवारी के निर्माण कार्य का निरीक्षण ...