पूर्णिया, अगस्त 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द ही दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता के लिए वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत हो सकती है। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पहल पर नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने उनके पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि इस विषय को संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। सांसद ने इसके लिए नागर विमानन मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान की शुरुआत लाखों लोगों का सपना है। केंद्रीय मंत्री ने जो सकारात्मक पहल की है, उसके लिए पूर्णिया की जनता हमेशा उनकी आभारी रहेगी। प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए सांसद ने बिहार सरकार के मंत्रियों और सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का श्रेय केवल यहां की जनता को जाता ह...