पूर्णिया, अगस्त 30 -- बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की डेडलाइन 6 दिन आगे बढ़ा दी गई है। पहले 30 अगस्त तक एयरपोर्ट के सभी काम पूरे करने की समयसीमा तय की गई थी। मगर डेडलाइन पूरी होने के बावजूद अंतरिम टर्मिनल का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसे पूरा करने की तारीख 5 सितंबर कर दी है। पूर्णिया एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग में शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अधिकारियों के कामकाज पर नाराजगी जताई गई। बता दें कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया हवाई अड्डे से फ्लाइट सेवा शुरू करेंगे। बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से 5 सितंबर तक पूर्णिया एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन प्रारंभ करने के लिए सभी ...