पूर्णिया, जनवरी 31 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग का टेंडर शुक्रवार को फाइनल हो जायेगा। छह कंपनियों ने टेंडर भरा है। इसमें आज एक कंपनी को अवार्ड किया जायेगा। टेंडर की शर्त के मुताबिक चार माह में टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा होने वाला है। पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए अंतरिम टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने जनवरी में ही टेंडर जारी किया था। तकनीकी खामी के कारण री टेंडर जारी किया गया था। इसके तहत छह कंपनियों ने टेंडर भरा है। आज किसी एक कंपनी का चयन कर अवार्ड किए जाने की संभावना है। इस टेंडर के ज़रिए पूर्णिया एयरपोर्ट पर नया अंतरिम टर्मिनल भवन बनाया जाएगा। टेंडर की अनुमानित लागत 44.45 करोड़ रुपये है। इस टेंडर को इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड में पूरा किया...