हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 12 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वे पूर्णिया में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही लगभग 45,000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। पूर्णिया हवाई अड्डे का रनवे बिहार का सबसे बड़ा रनवे होगा। राज्य का ये चौथा एयरपोर्ट होगा। लेकिन इससे पहले पूर्णिया सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पीएम मोदी से बड़ी मांग कर दी है। उन्होने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पूर्णिया हवाई अड्डे का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं बिहार के पहले दलित मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के नाम पर करने का आग्रह किया है। पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू को भी भेजी है। सांसद ने कहा कि पूर्णिया और सीमांचल की धरती ने देश क...