पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लंबे इंतजार के बाद पूर्णिया को हवाई अड्डा मिलने और पूर्णिया से उड़ान शुरू होने के ऐतिहासिक मौके पर 17 सितंबर को शहर में एक विशेष संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के उपलक्ष्य में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव द्वारा कला भवन में 17 सितंबर दिन बुधवार संध्या 7 बजे से होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल होंगे। संगीत संध्या में मशहूर गायक अल्तमाश फ़रीदी, आसिफ फ़रीदी और प्रसिद्ध गायिका ऐश्वर्या पंडित अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर करेंगे। आयोजकों का कहना है कि यह केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नही...