पूर्णिया, अगस्त 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित आगमन को लेकर पुलिस महकमा अभी से अलर्ट नजर आ रहा है। हालांकि पीएम के आगमन की अभी तारीख निर्धारित नहीं हुई है, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की कसरत शुरू है। एसपी स्वीटी सहरावत ने गुरूवार को हवाई अड्डा एवं इसके आसपास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। इस क्रम में पीएम के संभावित यात्रा को लेकर बैरिकेटिंग, वाहन पार्किंग एवं लोगों के प्रवेश तथा निकास के साथ अन्य आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खाका तैयार किया गया। साथ ही कई अहम बिन्दुओं पर एसपी ने अधीनस्थों के साथ विचार-विमर्श किया। साथ ही इस बावत साथ गए पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एएसपी आलोक रंजन, ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल एवं मरंगा थाना...