पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट के फंक्शनल होने के साथ ही वहां की सुरक्षा के लिए बिसैप को कमान सौंपी गई है। फिलहाल कटिहार बिसैप सात को यहां की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। वहां के कमांडेंट गौरव मंगला की देखरेख में बाहर से आए डीएसपी रैंक के दो अधिकारियों की निगहबानी एयरपोर्ट कैंपस में होने लगी है। इन अधिकारियों के मातहत में पर्याप्त संख्या में बिसैप यानि बिहार विशेष सशस्त्र बल के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट कैंपस में लोगों की गतिविधि पर इनकी नजर बनी रहेगी। हालांकि सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बाद अभी यहां एयरपोर्ट थाना का सृजन नहीं हुआ है। किसी भी तरह के विवाद की स्थिति में फिलहाल मरंगा थाना में केस आदि दर्ज किए जा सकेंगे। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि एयरपोर्ट ...