पूर्णिया, फरवरी 22 -- पूर्णिया। सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत के लिए तारीख की घोषणा के लिए अनुरोध किया है। उन्होंने पीएम, सीएम, नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट पर अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए टेंडर अवार्ड हो चुका है। एप्रन, टैक्सीवेज, जीएसई, रोड (एयर एंड सिटी साइड) और अन्य एसोसियेटेड कार्यों के लिए टेंडर अवार्ड प्रक्रियाधीन है। पूर्णिया एयरपोर्ट सिविल एंक्लेव को राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से फोरलेन सड़क से जोड़ने का काम शुरू हो चुका है। पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत से लोगों और सामानों की आवाजाही आसान हो जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। दूरदराज के इलाको...