मुख्य संवाददाता, अगस्त 6 -- बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन 25 अगस्त को होने की संभावना है। उद्घाटन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं।सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस नये हवाई अड्डे का उद्घाटन कर सकते हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) उद्घाटन की तैयारियों में जुट गया है। पहले चरण में इंडिगो एयरलाइंस ने यहां से उड़ान की सुविधा देने में दिलचस्पी दिखाई है। इंडिगो पूर्णिया से दिल्ली के लिए नियमित उड़ान सेवा शुरू करेगी, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। पटना, गया, दरभंगा के बाद यह बिहार का चौथा नागरिक एयरपोर्ट होगा, जहां से विमानों का संचालन हो सकेगा। पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए किया गया है। यह भी पढ़ें- पटना में चेकिंग के दौरान क...