धीरज, जुलाई 3 -- बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट से अगस्त 2025 में उड़ान भरने की तैयारी है। पूर्णिया शहर से सटे चूनापुर में स्थित हवाई अड्डे के निर्माणाधीन सिविल एनक्लेव का काम जोर-शोर से चल रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द ही हवाई सेवा चालू करने की कवायद में है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर 9000 मीटर लंबा रनवे तैयार किया जा रहा है। यह बिहार में सबसे बड़ा रनवे होगा। बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। एयरपोर्ट परिसर में हुई इस बैठक में एप्रेन, रनवे रोड, एप्रोच रोड समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि हवाई अड्डा तक आवागमन के लिए मुख्य मार्ग के एलायनमेंट को लेकर भी चर्चा हुई। अगस्त महीने तक सभी निर्माण का...