वरीय संवाददाता, अगस्त 15 -- बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट पर काम तेजी से चल रहा है। दिल्ली और पटना से पहुंची अफसरों की टीम ने दो-टूक शब्दों में कहा कि 30 अगस्त से पहले निर्माण कार्य हर हाल में पूरा होना चाहिए। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले पूर्णिया एयरपोर्ट पर विमान सेवा चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले 15 अगस्त से पूर्णिया से फ्लाइट उड़ाने की बात कही जा रही थी, मगर निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से इसका उद्घाटन सितंबर तक टाल दिया गया है। दिल्ली से नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर सिन्हा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चेयरमैन विपिन कुमार, बिहार सरकार के डेवलपमेंट कमिश्नर (चीफ सेक्रेटरी सिलेक्ट) प्रत्यय अमृत समेत सात सदस्यीय टीम गुरुवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंची। हेलिकॉप्टर से सीधे वह चुनापूर हवाई अड्ड...