पूर्णिया, सितम्बर 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका निरीक्षण करने वाले हैं। मुख्यमंत्री का आठ सितंबर को पूर्णिया आगमन होने वाला है। मुख्यमंत्री ने 24 अगस्त 2024 को पूर्णिया एयरपोर्ट पर इसके जल्द निर्माण कार्य को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी। मुख्यमंत्री की समीक्षा के करीब एक साल बाद अब पूर्णिया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के साथ आसपास के इलाके की रौनक भी बदलने लगी है। एयरपोर्ट के चारों ओर कनेक्टिंग रोड का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। वनभाग से चूनापुर तक रोड बनाई जा रही है। इसी तरह चूनापुर पुल से चूनापुर गांव होते हुए गोआसी तक सड़कें ...