पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट से विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ान सेवाएं आज भी प्रभावित रही। रविवार को लगातार तीसरे दिन 6-ई 5935/5936 (हैदराबाद-पूर्णिया-हैदराबाद) की फ्लाइट कैंसल कर दी गयी। हैदराबाद की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एयरपोर्ट से कई यात्री वापस लौट आए। कई यात्री जो आने वाले दिनों में इंडिगो की फ्लाइट से सफर करने वाले हैं, वह भी असमंजस में हैं। यात्रियों को डर सता रहा है कि उनकी फ्लाइट कहीं कैंसल न कर दी जाये। इधर, पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने बताया कि आपरेशनल रीजन से पूर्णिया-हैदराबाद-पूणिया फ्लाइट का परिचालन रविवार को भी संभव नहीं हो पाया। दिल्ली और कोलकाता की इंडिगो की फ्लाइट का परिचालन हुआ। इसी तरह अहमदाबाद के लिए स्टार एयर का परिचालन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दि...