पूर्णिया, नवम्बर 23 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल से निकलते ही सीधे लोग हवाई जहाज पर सवार होंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल के समीप एप्रन निर्माण कार्य शुरू हो गया है। करीब 45 करोड़ से इसका निर्माण हो रहा है। चार माह में एप्रन बनकर तैयार हो जाएगा। एप्रन बनने का फायदा यह होगा कि रन-वे तक लोगों को बस में सवार होकर नहीं जाना होगा। अभी टर्मिनल से करीब दो से तीन किलोमीटर दूर बस के द्वारा यात्री पहुंचते हैं। इसके बाद हवाई जहाज पर बैठते हैं। इसमें 10 से 15 मिनट का समय बचेगा। एप्रन के निर्माण के बाद सीधे टर्मिनल से हवाई जहाज पर चढ़ेंगे। अभी पूर्णिया एयरपोर्ट से पांच जहाजों का आवागमन और पांच जहाजों का प्रस्थान हो रहा है। यहां से दिल्ली और हैदराबाद के लिए एयर बस रोजाना उड़ान भर रही है जबकि कोलकाता और अहमदाबाद के लिए अल...