पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया एयरपोर्ट से करीब तीन माह में चार महानगरों के लिए 50 हजार यात्री उड़ान भर चुके हैं। पूर्णिया एयरपोर्ट की अभी तक चार महानगरों दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद से कनेक्विटी है। एयर बस सिर्फ दिल्ली और हैदराबाद के लिए है। कोलकाता और अहमदाबाद के लिए छोटे जहाज (एटीआर) का परिचालन हो रहा है। इंडिगो और स्टार एयर ने 15 सितंबर से पूर्णिया से कोलकाता और अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ानें शुरू की। इसके अतिरिक्त 26 अक्टूबर से दिल्ली और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू हुई। न्यूनतम सुविधा के बीच छोटे अंतराल में पूर्णिया एयरपोर्ट ने अपनी उपयोगिता साबित कर दिखाया है। अभी पूर्णिया एयरपोर्ट से शाम चार बजे तक ही विमानों को उड़ान भरने की इजाजत है। नये साल में नाइट लैंडिंग की सुविधा के साथ और महानगरों से कने...