पूर्णिया, नवम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया इंजीनियरिंग महाविद्यालय में शनिवार को मानसिक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुरूप आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और तनाव प्रबंधन के उपायों पर प्रकाश डालना था। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे महाविद्यालय के कक्ष संख्या 115 में आयोजित हुआ, जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा विद्यार्थी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं, तनाव नियंत्रण, सकारात्मक सोच एवं सहायता लेने की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में जीएमसीएच पूर्णिया एवं केएमसीएच पूर्णिया से आए प्रतिष्ठित संसाधन ...