पूर्णिया, मार्च 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस तीन माह बाद फिर से दौड़ने लगेगी। जनसेवा एक्सप्रेस के लिए पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। तीन माह से बंद जनसेवा एक्सप्रेस शुरू होने से पूर्णिया के लोगों ने खुशी का इजहार किया है। इस संबंध में बताया गया कि शीतलहर के कारण तीन महीने तक के लिए जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन बंद कर दिया गया था। शीतलहर में ट्रेन के लेतलतीफी होने के साथ अन्य कारणों के मद्देनजर जनसेवा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया था। लोगों की बार-बार मांग होने पर जनसेवा एक्सप्रेस फिर से शुरू किया गया। डीआरएम समस्तीपुर ने पिछले दिनों पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान जनसेवा एक्सप्रेस को फिर से चालू करने का आश्वासन दिया था। पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से फिर से...