भागलपुर, मई 18 -- पूर्णिया। पूर्णिया स्थित वेयरहाउस में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) की प्रथम स्तर की जांच सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। इसके बाद आगामी 19 व 20 मई को मॉक पोल आयोजित किया जाएगा। यह मॉक पोल सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। प्रत्येक ईवीएम और वीवीपैट का परीक्षण संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति और निगरानी में होगा, जिससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...