भागलपुर, मई 6 -- पूर्णिया। बनमनखी के सुमरित उच्च विद्यालय के प्रांगण में आगामी 16 मई को शहीद जवानों के परिवारों के सहायतार्थ एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष शहीदों के सम्मान में आयोजित किया जाता है तथा कार्यक्रम के आयोजन में जमा धनराशि शहीद सैनिकों के परिवारजनों की सहायता के लिए भेजी जाती है। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा देशभक्ति से जुड़ी गीत-संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...