भागलपुर, जून 11 -- पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय में फाइनेंस एडवाइजर, रजिस्ट्रार और फाइनेंस अफसर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत 14 जून तक नियुक्ति के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय में आवेदन लिया जायेगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में समिति रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर और फाइनेंस एडवाइजर की नियुक्ति करेगी। वर्तमान समय में फाइनेंस एडवाइजर और फाइनेंस अफसर का पद पूर्णिया विश्वविद्यालय में करीब एक वर्ष से अधिक समय से रिक्त है, जिसके चलते विश्वविद्यालय में फाइनांस से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं स्थाई रजिस्ट्रार की नियुक्ति की कवायद भी विश्वविद्यालय में शुरू है। कुलाधिपति के दिशानिर्देश के तहत कुलपति की अध्यक्षता में कमेटी के द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय में नये रजिस्ट्रा...