भागलपुर, जुलाई 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 125 यूनिट तक बिजली बिल माफ है, इससे अधिक बिजली जलाने वाले उपभोक्ता को भी सरकार ने राहत दी है। अगर कोई 126 यूनिट बिजली का उपभोग करता है तो उसका 125 यूनिट बिजली बिल माफ रहेगा और सिर्फ एक यूनिट का बिजली बिल सरकार के अनुदान के साथ लगेगा। साथ ही उसी 1 यूनिट पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी लिया जाएगा एवं फिक्सड चार्ज उठे हुए भार अथवा स्वीकृत भार का 75 प्रतिशत दोनों में से जो अधिक हो पूरे विपत्रित अवधि के लिए भारित होगा। 125 यूनिट से अधिक खपत होने पर एवं स्वीकृत भार से अधिक भार का उपयोग किये जाने पर पूर्व की तरह आधिक्य भार शुल्क भारित होगा। -छूट हेतु 125 यूनिट की गणना कैसे की जायेगी:- -मसिक खपत यूनिट की गणना 30 दिनों के आधार पर की जाएगी। अगर किसी उपभोक्ता का पिछले विपत्र से वर्तमान विपत्र की अवधि 40 ...